STORYMIRROR

Sohini Roy

Romance

3  

Sohini Roy

Romance

वो बात अधूरी छोड़ गया

वो बात अधूरी छोड़ गया

1 min
171


वो बात अधूरी छोड़ गया

एक किस्सा जो शुरू हुआ था उसको यूं ही तोड़ गया,

वो बात अधूरी छोड़ गया ।

 मेरी मुस्कुराहट को आंखों से चुरा ले गया,

राह में चलते हुए दोराहे में छोड़ गया,

वो बात अधूरी छोड़ गया ।

अब वो किस्से गुजरे वक्त से लगने लगे जिनके किरदार बीते कल से लगने लगे।

आज न जाने क्यों वो याद सा आ गया,

जब वो बात अधूरी छोड़ गया।


Rate this content
Log in