STORYMIRROR

Soniya Jadhav

Drama Tragedy

4  

Soniya Jadhav

Drama Tragedy

विसर्जन

विसर्जन

1 min
359

विसर्जन करती हूँ अपने अस्तित्व के उस हिस्से का

जिसने सिर्फ सहना सीखा,

आवाज़ उठाना भूल गया।

चार दीवारी को समझ ली अपनी दुनिया,

बाहर की दुनिया से अपना नाता तोड़ दिया।


खुलकर हँसती थी जो, उसने धीरे से मुस्कुराना सीख लिया,

बात-बात में रोती थी जो, उसने आंसुओं को दबाना सीख लिया।

गूंगी-बहरी नहीं थी, ना दृष्टिहीन थी

चाहती तो कदम बढ़ा सकती थी,


हाथों में नयी लकीरें बना सकती थी,

सब कुछ होते हुए भी ना जाने क्यों,

उसने अपाहिज़ बनना मँजूर किया।


शायद वो आवाज़ उठाने के लिए

सही वक़्त तलाशती रही,

शरीर कब, ना कहेगा खुद से, अब और नहीं

ऐसे घाव तलाशती रही।


कैद में जब साँसे घुटने लगी,

घाव नासूर बनने लगे,

चिटकनी खोल दरवाज़े की अपनी,

वो धूप का कोना तलाशने लगी।


बाहर उठाया ही था कदम,

वो बेसुध हो गिर पड़ी।

छोड़कर अपनी साँसें, वो आसमाँ की ओर उड़ चली,

जाते-जाते कर गई विसर्जित अपने अस्तित्व के उस हिस्से को,

जिसने सिर्फ सहना सीखा,

आवाज़ उठाना भूल गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama