STORYMIRROR

Soniya Jadhav

Inspirational

4  

Soniya Jadhav

Inspirational

ख़्वाब

ख़्वाब

1 min
203


हर लड़की का ख्वाब चूल्हा नहीं होता

कुछ की आँखों में आसमाँ भी होता है

हाथों में कलम होती है


और अपनी किस्मत को अपने हाथों से

लिखने की ख्वाहिश भी होती है।

हर लड़की आम नहीं होती

कुछ ख़ास होतीं है मेरी तरह

जिनकी सोच चार दीवारी में कैद नहीं होती।


उन्हें उड़ने का शौक होता है

और लोगों को उनके पँख काटने का

फिर भी वो उड़ती हैं,

पंखों से नहीं तो अपनी लेखनी से ही सही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational