विश्वगुरु प्यारा हमारा भारत...
विश्वगुरु प्यारा हमारा भारत...
प्रेम देश के हित जिस दिन सारों का होगा,
फिर से विश्वगुरु प्यारा हमारा भारत होगा,
आ गया समय सच सपना ये हमारा होगा।
छोड़ स्वार्थ भाव जब परमार्थ में लग जाएंगे,
भेदभाव छोड़ सारे एक ही सब हो जाएंगे।
सारी वसुधा है कुटुंब एक स्वप्न सच होगा,
प्रेम देश के हित जिस दिन सारों का होगा,
फिर से विश्वगुरु प्यारा हमारा भारत होगा,
आ गया समय सच सपना ये हमारा होगा।
आदिकाल से आर्य भूमि ने दिलों को है जीता,
शरणागत का जिम्मा प्रभु लेते कहती है गीता।
सज्जनों का रक्षण कर दण्ड दुष्टों पर चलाएंगे,
प्रेम देश के हित जिस दिन सारों का होगा,
फिर से विश्वगुरु प्यारा हमारा भारत होगा,
आ गया समय सच सपना ये हमारा होगा।
केवल चेतन ही नहीं जड़ को भी पूजते हैं हम,
असुरों के संहार हित अस्थियां दान करते हैं हम।
धेनु-सरिता को मां कहते सब जग अपना बनाएंगे,
प्रेम देश के हित जिस दिन सारों का होगा,
फिर से विश्वगुरु प्यारा हमारा भारत होगा,
आ गया समय सच सपना ये हमारा होगा।
