विरह की आग
विरह की आग


कृष्ण घन ने सुन ली है
मोर पपीहे की पुकार
झमाझम बरस रही है
वर्षा की फुहार
शीतल गयी है जलन
धरती के सीने की आग
पर अब भी धधक रही है सीने में
विरह की आग ।
बदल चुकी है उष्म लू
शीतल पुरवाई में
कूक रही है कोयल मधुगीत
रिमझिम अमराई में
मधुमास प्रतीत हो रहा सावन
देख बादल राग
पर अब भी कोई विरहिणी में है
दहकता विरह की आग ।
परदेशी बादल लौट आए हैं
अपने आंगन के द्वार
मोर पपीहा तन मन प्रमुदित
देख काली घटा बौछार
सारस - सारसी , हंस - हंसराली
युगल प्रेम में नाचत निराली
घर कबूतर छत के ऊपर
चूम रहीं है मुख परस्पर
देख नयन भर आये
स्मरि पूर्व अनुराग
धधक रही है विरहिणी वक्ष में
प्
रिय विरह की आग ।
खत्म हो चुकी सब की अपेक्षा
अब सावन है मनभावन
राग रागिणी आनंद उल्लास में
मुखरित है जगजीवन ।
फिर भी कोई राह निहारे
अंतर्मन में आश न हारे
देर रात तक खोल झरोखे
अनिद्रित खा हवा के झोंके
रात अकेली बरसात अकेली
दहक रही है आग
दफन हुई नहीं है अब तक
विरह प्रेम की आग ।
बहती आंखें बारिश में घुल
अश्रु न पहचाना जाए
दर्द दिल में ज़ख्म कर जाए
नित भीगे बरसात में
पर तनमन की आग
बुझ न पाए ।
परदेशिया मनरसिया
क्यों नहीं लौट के आए ?
एक यही शंका सताए ।
बरखा सावन रिमझिम मौसम
तनमन में जगाए विराग
दफन हुई नहीं है अब तक
दहक रही है
विरह प्रेम की आग ।