विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा ।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
हमारी शान है तिरंगा
हमारी पहचान है तिरंगा
है नमन हमारा मातृभूमि की शान को, मातृभूमि की आन को।
उन वीरों को जिन्होंने हम को आजादी दिलवाई ।
उन कर्म वीरों को जिन्होंने गोलियां सीने पर खाई।
आज 75 साल हुए आजादी है हमने पाई।
मगर हाय री किस्मत देश
कुछ ऐसे लोगों के हाथ गया।
जिन्होंने देश को लूट खाया ।
मगर फिर अच्छे नायक मिले, जिन्होंने देश को आगे बढ़ाया।
आज हम खाते हैं कसम
देश की उन्नति में देंगे साथ।
करेंगे गद्दारों का खात्मा
देश के दुश्मनों का खात्मा
रिश्वतखोरों का खात्मा
और बढ़ाएंगे देश की शान
