STORYMIRROR

Akhlaque Sahir

Romance

4  

Akhlaque Sahir

Romance

वहीं नुक्कड़ों पे है

वहीं नुक्कड़ों पे है

1 min
177

वही नुक्कड़ों पे है रहता मेरा दिल

जहां से हुई थी सूरूरे मोहब्बत

जहां से इशक की पड़ी मुझको आदत।


जहां लगजिशें थी खताओं में मेरी

जहां चिलमनों से हुई थी मोहब्बत।

वही नुक्कड़ों पे है रहता मेरा दिल

जहां शोख तितली मुझे छू के जाती।


जहां की हवाओं से खुश्बू सी आती

जहां दर के पर्दे में सिमटी सी होती

जहां खिड़कियों से मोहब्बत सी होती।


वहीं नुक्कड़ों पे है रहता मेरा दिल

कभी उनके आने से खिंचता  हुआ मैं

कभी मोम के जैसे रिसता हुआ मैं।


कभी बेगुनाही मैं अपनी सुनाता

कभी खिड़कियों पे उसे मैं बुलाता

वहीं नुक्कड़ों पे है रहता मेरा दिल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance