STORYMIRROR

Sangeeta- A-Sheroes

Fantasy

4  

Sangeeta- A-Sheroes

Fantasy

वह दिवानी

वह दिवानी

1 min
420

कहते हैं सावित्री अपने

सत्यवान को वापिस ले आयी थी

मेरा महबूब गया वहाँ,

क्या मैं भी उसे वापिस ला पाऊँगी ?


यही सोच, चल दी दिवानी उस ओर 

जहाँ था बस दुनिया का अंतिम छोर।

देह पड़ी महबूब संग धरती पर मेरी 

रूह दौड़ चली थाम जिद की डोरी।


सफेद संगमरमर सी ठंडी थी वह जगह 'रूहानी'

ढूँढ रही महबूब को अपने इधर उधर वह दिवानी।


नही छोर दिखता मुझको छुपे कहाँ हो सनम मेरे

ना रह पाऊँगी तुम बिन ना सताओ आ जाओ महबूब मेरे।


तभी एक आवाज ने उसे पुकारा 

क्यूँ आ गयी हो यहाँ मेरी दिलरुबा

ना जा पाता यहाँ से कोई दुबारा।


ना जा पाऊँगा साथ तुम्हारे किस्मत नही मेहरबाँ

जिन्दगी का खत्म हुआ यहाँ मेरा कारवाँ।


उस दिवानी ने भी ना जाने की ठानी

छोड़ दी देह अपनी मिल गयी, 

अपने महबूब से वह दिवानी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy