मलाला
मलाला


खामोश हो दुनिया एक आवाज उठनी चाहिए
हर देश से एक मलाला निकलनी चाहिए।
तालिबान आंतक ने मचाया बड़ा कोहराम
हर नारी का मुश्किल हुआ बचाना अपना सम्मान।
नारी शिक्षा पर थी पाबंदी बड़ा उन पर अत्याचार
खामोश थी दुनिया सारी बड़ रहा तालिबानी व्यभिचार।
कोई करे हमारे लिए कुछ क्यूँ इसका इंतजार करूँ
एक कदम उठा नारी शिक्षा हक की खुद आवाज बनूँ।
कलम उठा लौह साहस लिए शक्ति बनी वह नन्ही बाला
ना डरूँ तालीबानी गोली से नोबल पुरस्कृत “मैं हूँ मलाला।"
शिक्षा का हथियार थाम अपनी पहचान निर्मित करनी चाहिए
हर देश से एक मलाला निकलनी चाहिए।