पुनर्विवाह
पुनर्विवाह
मुझे भी हक है जीने का
मै भी जीना चाहती हूं
तोड़ के सारी प्रथा को
मै पुनर्विवाह करना चाहती हूं
सारी समाज की बेड़ियों से
मै मुक्त होना चाहती हूं
हा मै भी जीना चाहती हूं
अपने जीवन में खुशियां चाहती हूं
छोड़ के वो सफेद रंग कपड़े में
जिंदगी में अपनी रंग भरना चाहती हूं
मैं पुनर्विवाह करना चाहती हूं
जीने की एक वजह चाहती हूं
हाँ मैं भी जीना चाहती हूं।।
