वायरस
वायरस
दिखे में है सूक्ष्म बड़ा ,
काम करे दीर्घ बड़ा ,
कहलाते वायरस,
सारे हुए साइलेंस।
व्यतीत न तुम होना,
डर किसी का ना होना,
जब ध्यान अपना होगा ,
तो क्या करेगा कोरोना।
छाया इसका आतंक,
दुनिया हो गई दंग ,
पर हम में है दम,
हार न मानेंगे हम।
हाथ सदा धोते रहें
मास्क ही पहने रहें
जब भी बाहर रहें,
बात ये सब से कहें।
