वाह क्या जमाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
बच्चे माँ बाप को समझाने लगे है
फूलों से खुशबू जाने लगे है
ये अच्छा बहाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
लोगों में तराना आया है
बिन सुर लय ताल के ही
फिल्मों में गाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
बूढ़े माँ बाप अनाथालय में जी रहे है
घर में किटी पार्टी हो हो रहे है
परायों को आशियां मे बसाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
वाह क्या जमाना आया है
मोबाइल में अपनापन लगता है
मिलना जुलना अब सपना लगता है
लोगों को बेहतरीन फ़साना आया है
वाह क्या जमाना आया है
