वादा है
वादा है


वादा है तुझसे एक दिन आऊंगा
तुझे अपनी दुल्हन बनाऊंगा
चाँद ,तारे देंगे गवाही
तेरी मांग में सजाऊंगा
वादा है.....
सारे जहाँ की खुशियां
तेरी झोली में डाल दूगा
तेरी आँखों में एक
आँसू ना आने दूंगा
वादा है....
प्यार दूंगा तूझे इतना
मायका ना याद आयेगा
तेरे लिए में सारे जहाँ
से लड़ जाऊंगा
वादा है....