STORYMIRROR

Tej prakash pandey

Romance

4.5  

Tej prakash pandey

Romance

मन का मिलन

मन का मिलन

1 min
13


मिलते -मिलते हम तुम यारा ,

साथ -साथ का न्यारा नजारा l

एक- एक बाते संभल संभल कर , 

छिप- छिप हंसना कितना प्यारा l

झूठा-झूठा गुस्सा करना ,

जिद कर-कर के अपना लड़ना l

कितनी यादें धुंधली बिखरी 

हम दोनों के अवचेतन में ,

आओ कर ले साफ उन्हें 

या फिर मिल जाए किसी सपन में 


रुक- रुक करके सांसे गिनना ,

प्यारा था वो दिल का मिलना l

बैठ रात में तारे गिनना ,

या चंदा में तुमको तकना l

यादों - यादों में खो जाना ,

सीने लग वो धड़कन सुनना l

बिखरे बिखरे इन तिनको को 

मिल के हम तुम फिर से बुन ले l

आओ कर ले साफ़ .....


 कहत

े कहते मौन सघन में ,

या तेरी गहरी सिसकन में l

उल्टी सीधी सी बातों में ,

फिर तेरी तिरछी चितवन में l

 गलियाँ कॉलेज देवालय में ,

या फूलों के उस उपवन में l

बंद किताबों के पन्ने को ,

हम तुम यारा फिर से पढ़ ले l

आओ कर ले साफ .......


 धीरे -धीरे वक्त ये गुजरे ,

गुजरा था जो कभी पलो में l

मीठे- मीठे ख्वाब कहाँ है ,

सींचा था जो कभी नयन ने l

बिखरे -बिखरे केश सम्हाले ,

तस्वीरों के बस देखने में l

प्रश्न अधूरे कई पड़े है ,

हम तुम मिल के क्या हल कर ले ,,

आओ कर ले साफ ......

तेजप्रकाश पांडे द्वार लिखित उपरोक्त गीत कॉपीराइट अनुबंधों के अंतर्गत है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance