वादा है तुमसे मेरा
वादा है तुमसे मेरा
वादा है तुमसे मेरा
तुझे ना हारने देना है
तुझे ना निराश होने देना है
मुझे सदा तेरा साथ निभाना है
और लेना है वादा तुमसे
मिलकर साथ निभाना है
किसी भी परिस्थिति
किसी भी डगर
कठिनाइयों को कर परास्त
बस आगे बढ़ना है बढ़ते जाना है
न पीछे हैं देखना है मुड़
ना थमना है ना रुक जाना है
वादा है मेरा
मिलकर साथ निभाना है
अगर ,क्षणिक ठिठकूँ मैं तो अगर
वादे को याद कर जो दिया तुम्हें
फिर पग बढा आगे बढ़ते जाना है
जो वादा किया तुमसे
वह हर हाल में पूरा करना है
बस रखना विश्वास सदा मुझ पर तुम
मुझे तेरा गुरूर बनना है
मुझे तेरा अभिमान बन जाना है
जीवन के हर क्षण हर पल पर मुझे
तेरा साथ निभाना है
जब तक है जान इस शरीर में मेरी
जब तक है सांस इस शरीर में मेरी
तब तक तेरी परछाई बन जाना है
अगर किसी की कुदृष्टि पड़ी तुम पर
उस दृष्टि का संहारक
बन जाना है
तेरे साथ का वादा निभाना है
याद है मुझे वो पल जिस पल
से तुमने मेरे शरीर में किया प्रवेश
तब से मैं "मैं " में सँवर पाई
छू पाई तेरी गहराई से अपनी गहराई
तेरी धड़कन से अपने प्रळव को
बस हर क्षण हर पल लगता कि
मैं तुझे "कुछ" कुछ कम ही दे पाई
बस यही भावना मुझे कुरेदती हर क्षण हर पल
पर शायद इससे ही मैं तुझसेऔर ज्यादा जुड़ पाई बस रखना विश्वास मुझ पर तुम
जीवन के हर पल हर क्षण में मैं
तेरा ही साथ निभाऊंगी
चाहे कितने ही लोग तुझे भ्रमित करें
मुझसे अलग का प्रयास करें
पर मेरे होते उनके इरादे
कभी कामयाब ना होने पाएगे
मेरी धड़कन को मुझसे विलग ना कर पाएंगे
कठिन होगी डगर मगर
विफल ना होने पाएगी
बस रखना विश्वास मुझ पर सदा
जीवन के हर पल हर क्षण में
मैं तेरा ही साथ निभाऊंगी
जो वादा किया तुमसे
वह हर हाल में निभाऊंगी
वो हर हाल में जीकर दिखाऊँगी।।