STORYMIRROR

PANKAJ GUPTA

Abstract Inspirational

4  

PANKAJ GUPTA

Abstract Inspirational

उठूँगा मैं धूल सा

उठूँगा मैं धूल सा

1 min
230

तुम मुझे गिरा देना

अपने विकृत मिथ्या से।

छलनी कर देना

मेरे चित्त को अपने

घृणित शब्दों के बाणों से।

थोड़ा जला भी देना अपनी

बुरी नजरों की ज्वाला से।

कुचल देना मुझे धूल में

अपनी अकड़ से।

फिर भी मैं उठूँगा 

उसी धूल सा.....…

ज़रा ध्यान रखना अपनी

प्रिय मिथ्या का

कहीं उसे भगा ना ले जाऊँ।

ध्यान रखना अपने प्यारे 

शब्दों के बाणों को

कहीं हवाओं के रुख़

उनको उलटा ना मोड़ दे।

ख़ास ख्याल रखना अपने

अनमोल नज़रों का

जिनमें खटकता था मैं

और मेरी चंचलता

कहीं धूल.......

उनमें ना पड़ जाये।

फिर देखोगे कैसे

अपनी अकड़ को

उस धूल में मिलते हुए?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract