STORYMIRROR

Shruti Gupta

Abstract

4  

Shruti Gupta

Abstract

भगवान का एहसास

भगवान का एहसास

1 min
347


भगवान होते है या नहीं ये भुलकर

एक बार भगवान का एहसास करने की कोशिश कर


उस मूरत के सामने बैठ उससे बात कर

वो भी तुझसे कुछ कहेगी इशारे कर


सारी जिंदगी ढूँढ़ते रहते है हम उसको

शायद भगवान कहते है चारो तरफ की सृष्टि को


बच्चा मां के अंदर बस उसे महसूस कर सकता है

सृष्टि रूपी भगवान के अंदर हमे भी सिर्फ उसका एहसास सा होता है


जैसे एक बच्चा मिलता है मां से जन्म लेने के बाद

हम भी देख पाएंगे अपने भगवान को जीवन उपरान्त।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract