कर्म
कर्म
जीवन का आधार है कर्म
जीवन की हर समस्या का है यही हल
कर्म करता चल
अवश्य मिलेगा तुमको उसका फल
मंजिले हमेशा मिलती है उनको
जिनको होता है अपने कर्म पर विश्वास अटल
मार्ग पर आगे बढते जाओ
विश्वास अपने कर्मों पर करते जाओ
आया जो बुरा वक़्त सामने
साहस से करना सामना
बुरे वक़्त में निराश तुम ना होना
हमेशा खुद को खुश रखना
मंजिलें मिलती है उनको
जिनको होता है अपने कर्मों पर विश्वास अटल।