21 दिन के लॉक डाउन के 15 दिन
21 दिन के लॉक डाउन के 15 दिन
जब कोरोना ने कहर बरपाया,
सरकार को लॉक डाउन को मजबुर कराया,
जीवन में पहली बार ऐसा मौका आया,
जबरदस्ती जब हमें घर में बैठाया गया,
कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि कभी ऐसा दिन भी आएगा,
कार्यालय का कार्य भी घर से ही कराया जाएगा,
हमने भी एक ऐसी योजना पर कार्य किया,
स्टोरी मिरर का सहारा पाया,
हमने प्रतिदिन एक कविता लिखने का मन बनाया,
स्टोरी मिरर से भी उसे प्रकाशित करने का सहयोग पाया,
15 दिन में 15 कविता लिखने का प्रयोग किया,
स्टोरी मिरर ने भी हमें लिटरेरी कर्नल का खिताब दिया,
फेसबुक व ट्विटर पर भी प्रतिदिन कोरोना
के संबंध में लोगो को जागरूक किया,
कोविद 19 की चेन कैसे तोड़े व कोरोना
जागरूकता के तीन ऑन लाइन कोर्स पूरा किया,
हमने अपने यू ट्यूब चैनल पर भी कोरोना
जागरूकता तथा छात्रों की जागरूकता के
छ वीडियो अपलोड किए,अपने छात्रों के लिए भी
ऑन लाइन व डिजिटल कोर्स शुरू किया,
जीवन में पहली बार बिना स्कूल आए
शिक्षण शुरू कराया, छात्रों तथा अभिभावकों के
सहयोग से अच्छा परिणाम पाया,
घर पर ही जोगिंग, योगा व प्राणायाम प्रतिदिन किया,
अपने स्वास्थ्य व शुगर पर अच्छा नियंत्रण पाया,
अपने आपको इतना व्यस्त किया,
पता ही नहीं चला कि कब 15 दिन का वक्त गुजर गया,
जब हमने निर्णय किया कि
कोरोना को हराना है तो फिर चाहे
लॉक डाउन हो या कर्फ्यू हंस हंस कर पालन कराना है।
