STORYMIRROR

Mayank Kumar

Abstract

4  

Mayank Kumar

Abstract

तुम मेरी वीणा

तुम मेरी वीणा

1 min
416

रिश्तों की डोर फिर से उलझे

वीणा की धुन फिर से बिगड़े


ना जाने तुम ने क्या किया जादू

सारी फिजाएं फिर से मचले


बादल को छिपा लेता है वह मौसम

जिसमें तेरी बेचैनी फिर से सिमटे


आज आग लगा है उस जंगल में

जहां पर तुम्हारी मासूमियत चमके


कर्फ्यू सा माहौल है आसपास

लगता है फिर से तुम आज हंसे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract