STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Abstract

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Abstract

प्रतिक्रियाओं का रंगमंच

प्रतिक्रियाओं का रंगमंच

1 min
304


हम जुड़ते हैं

लोगों से

तो आभार प्रकट

करते हैं

पर इन प्रतिक्रियाओं

को टाइमलाइन

पर नहीं लिखते हैं !!


फेसबुक के

पन्नों में

हमें गौर से

देखना है

प्रतिक्रिया देने

से पहले

हमको बहुत

कुछ सोचना है !!


श्रेष्ठ को शालीनता

और शिष्टाचार से

सर झुकाना चाहिए

हम उम्र और छोटे

मित्रों का

सम्मान सर्वथा

करना चाहिए !!


अग्राह्य विचारों को

वेशक

हमें नजर अंदाज

करना होगा

शिव शम्भू नीलकंठ

बनकर

गरल को

सम्पूर्ण पीना होगा !!


अच्छी प्रतिक्रियाओं

से सबकी

बांछें खिलने

लगती हैं

मौन सदा रहने पर

लोगों की

अकर्मण्यता

छलकने लगती है !!


गलत बातें ,

गलत भंगिमा को

कभी स्वीकार

ना करना

सुधार हिदायत की

बातों को

कहने में तुम

कभी ना डरना !!


प्रतिक्रियाओं

के बल पर ही

फेसबुक का

रंगमंच सजा है

शालीनता से

जो बात कही जाये तो

कहने का फिर

और मजा होता है !!






Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract