पुराने से नए समय में करें यात्रा गंगा की,
जीवन की राहों से उद्घोषित दुनिया सपनो की ,
उठते रविवार के सूर्य से छा जाता निर्मल जल,
गंगा के साथ बढ़ता प्यार और विश्वास का पल |
प्राचीन नगरी से निकलती ये धारा निराली,
माँ गंगा के नाम से बहता सबका मन ख़याली।
काशी, पटना, प्रयागराज है सबका आदर्श ,
जहाँ हिन्दू-मुस्लिम का मिलन होता प्रतिवर्ष |
नाव चलाते पंडित और मुल्ला भी संग में होते,
transparent;">गंगा जल से धोने वाले धर्म के ठेकेदार सोते ,
सबको मिलती थी सिफारिश बिना धन-दौलत के ,
इस यात्रा में जुड़ते लोग भारत के हर कोने के |
बदलते समय के साथ नया रंग लेती ये यात्रा,
इंजन की गति पर भी नहीं बदली अपनी मात्रा ,
ट्रेनें, प्लेनें, आटोरिक्शा जैसे नये वाहन आये,
मगर गंगा की तूफ़ानी धार को दूर हटा ना पाये |
पवित्र जल में स्नान कर जनता नये श्वास भरती है,
दुखी, सुखी, सभी की सुनती ये नदी जल बहाती है ,