उससे अच्छी मिलेगी
उससे अच्छी मिलेगी
वो काली है पगली है
पर मेरे दिल कि रानी है
वो भोली है नासमझ है
मुझे जान से भी प्यारी है
वो जैसी भी है मेरी साँसे है
वो चली गई मेरा प्यार
कम नही हो रहा है
हाँ टूटा हूँ बिखरा हूँ
पर उसका इंतजार
अभी भी करता हूँ
वो ही मेरी परी है
वो ही मेरा आसमा है
उसके बिना यह दुनिया है
किचड़ के समान है
वो जैसी भी है
पहचान है मेरी
जन्मों जन्मों अधूरी कहानी
तो क्या अगले जन्म पूरी
कहानी है मेरी

