STORYMIRROR

छुपा लो

छुपा लो

1 min
280


किसी को अपनी कमी

बता देना मेरे यार

हर पल दर्द का ऐसा

सौदा ना कर लेना मेरे यार


खुली किताब होके भी

कुछ पन्ने छुपा लेना

पढ़ने के बाद किताबो कि

क़ीमत नहीं रहती मेरे यार


यार हो प्यार हो सब एक ना

एक दिन धोख़ा दे ही देते है

कुछ ऐसे होके रहो कि कमी

उन्हे तुम्हारी महसूस हो मेरे यार


उसे प्यार दिया दिल कि हर

धड़कन का अधिकार दिया

रख दिया हर पहलू उसके

समने बस यही तो एक

गुनाह किया मेरे यार


ज्ञान कि बात तो नहीं

बताई है मैने मेरे यार

अगर ज्ञान लगे तो पढ़

के भूल जाना मेरे यार


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍