उसका इंतजार कर रहा
उसका इंतजार कर रहा
कहीं देखा है तुमने उसे
जो मुझे सताया करती थी
जब भी उदास होता था मैं
मुझे हँसाया करता थी
एक प्यार भरा रिश्ता है मेरा
जो मुझे हर पल याद आता हैं
खो गई वक्त के भँवर में कहीं
जो हर पल मेरे साथ होती थी
आज एक अजनबी की तरह लगती ये दुनिया
जो छोटी से छोटी बातों से मुझे अच्छी लगा करती थी
कहीं मिले वो किसी मोड़ पर
तो उसे मेरा संदेशा देना
कोई हैं जो आज भी उसका इंतजार कर रहा हैं
जिसे वो मेरा सच्चा साथी बोला करता थी

