STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Romance

4  

Kanchan Prabha

Romance

उपहार

उपहार

1 min
971

मेरे जीवन का ये अनमोल उपहार है 

आपका जो मिला मुझे यूँ प्यार है 

कितनी कीमती है ये समझे कौन

कि मेरे जीवन में आयी बहार है 


मेरे जीवन का ये अनमोल उपहार है 

आपने मेरे गीत को साज दिया

राह में पीछे से मुझे आवाज दिया

आपको पा कर मेरे दिल को करार है


मेरे जीवन का ये अनमोल उपहार है 

डूबते वक्त की लहरों को चुरा कर 

जैसे किसी बेजान पंछी को उड़ा कर 

हाँथों में लिया मेरा जीवन पतवार है 


मेरे जीवन का ये अनमोल उपहार है 

फूलों पर उड़ते भवरों की गुंजन वो

मेरे हृदय में बसे रंग बिरंगे उपवन वो


मेरे दिल में बसा उनके गीत का चित्रहार है 

मेरे जीवन का ये अनमोल ये उपहार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance