उम्मीद
उम्मीद
तेरी ख़मोशियाँ ही दिल की हाल बताती हैं,
जब कुछ छुपाते हो खुदबखुद ही जताती हैं।
मालूम है कुछ परेशान से रहते हो आजकल
तेरी धड़कनें मुझे सब कुछ बता जाती है।
हर शाम पिछली शाम से सुहानी होगी,
बस इक दिया उम्मीद की जलानी होगी।
सच तुम छुओगे आसमान इक दिन वो यारा
सुन तेरी तब हर रात ही दिवाली होगी।