STORYMIRROR

प्रियंका दुबे 'प्रबोधिनी'

Romance

3  

प्रियंका दुबे 'प्रबोधिनी'

Romance

मेरे प्रियतम

मेरे प्रियतम

1 min
303

कई रातें बिना तेरे गुजारी हूँ मेरे प्रियतम

तुम्हारे प्यार की मैं तो पुजारी हूँ मेरे प्रियतम।


बदलते रात भर करवट उधर तुम याद में मेरे

कि पिछले जन्म की बाकी उधारी हूँ मेरे प्रियतम।


निभाऊँगी सदा तुमसे भले कहता कोई कुछ भी,

जरूरत गर तुझे मेरी मुझे दिखता नहीं कुछ भी।


समझना तुम नहीं मुझको पराया भूलक रके भी

बसे तुम दिल में जब से हो कहाँ रहता सही कुछ भी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance