STORYMIRROR

AMAN SINHA

Drama Romance Tragedy

4  

AMAN SINHA

Drama Romance Tragedy

तू क्यूँ ना लौटा

तू क्यूँ ना लौटा

1 min
218

कबसे राह निहारू तेरी जाने कब तू आएगा

ना जाने कब गले लगाकर अखियन की प्यास बुझाएगा

तू बोला था मैं आऊँगा संग तुझे ले जाऊंगा

तू ना आँसू बहाना माँ बिन तेरे कहाँ रह पाऊँगा


बस एक बार तो जाए दे, हिम्मत जरा बढ़ जाने दे

मंज़िल मेरा दामन खींचे रोक नहीं चल जाने दे

सब संगी साथी गए मेरे, ना रुका यहाँ कोई संग मेरे

आज अगर जो ना निकला मैं अकेला रहूँगा यहा खड़े


तू काहे को डरती है वहाँ ना अंधी चलती है

ये सह वक़्त है जाने का या रुक जाने का पछताने का

है कसम तुझे ना भूलूँगा मैं पत्र लिखता जाऊंगा

क्या खाया और कैसे रहा हर एक बात बताऊंगा


पर तेरा पत्र नहीं आया तूने कुछ भी न बतलाया

कहाँ है और कैसा है तू ये कोई ना समझाया

अब बस तेरी हीं यादों में मैं दिन को काटा करती हूँ

तेरे बचपन की यादों में मैं सोती हूँ मैं जगती हूँ


क्या तूने अपना घर पुराना, बिना बताए बदल दिया

जो पति लेकर पहुंचा था हाँ उसने हीं ये कहबर दिया

हर रोज़ यही मैं आस लिए तस्वीर तुम्हारी हांथ लिए

मैं घंटो बैठी रहती हूँ चुप होती हूँ फिर रोती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama