तू है मेरी सिया
तू है मेरी सिया
तू है मेरी सिया,मैं तेरा राम हूँ।
तू मेरी राधिका,मैं तेरा श्याम हूँ।।
प्रेम के गीत की तू है रानी मेरी
मेरे जीवन की अनुपम कहानी मेरी ।
तू मेरी रागिनी, मैं तेरा राग हूँ
तू मेरी राधिका,मैं तेरा श्याम हूँ।।
एक क्षण एक पल ना रहूँ तेरे बिन
बीत जाते उंगलियों पे ये सारे दिन ।
तू मेरी यामिनी, मैं तेरा याम हूँ
तू मेरी राधिका,मैं तेरा श्याम हूँ।।
जानता है जहां जान हो तुम मेरी
मेरी पगड़ी तुम्हीं मान हो तुम मेरी
तू मेरी अंगिनी, मैं तेरा नाम हूँ
तू मेरी राधिका,मैं तेरा श्याम हूँ।।
तू है मेरी सिया,मैं तेरा राम हूँ।
तू मेरी राधिका,मैं तेरा श्याम हूँ।।

