तुम
तुम
तेरी एक झलक से
मुस्कान चेहरे पे आती है
तेरी हर एक मुलाकात
मन मे खुशियां लाती है
तेरे लफ्ज़ सुनते कभी
कान थकते नही मेरे
रिश्ता हम दोनो का खास
शुक्रगुजार अल्लाह तेरे
तुम हो असाधारण
तुम ही हो वो परी
मन की हर बात पर
नजर रखती हो खरी
हर प्रश्न का ढूंढती हो
जवाब तुम हमेशा
तुम ही तो हो मेरे
दिल की शहंशाह
प्यार का नगमा हो तुम
अनसुनी ग़ज़ल हो तुम
शायरी की तरहा जीवन मे
घुल गयी हो तुम.

