तुम प्रेम हो
तुम प्रेम हो
तुम प्रेम हो!
तुम प्रीत हो!
तुम गीत हो!
तुम मेरी हर रीत हो!
तुम कही हुई हर बात हो!
तुम ही मेरी पहली मुलाकात हो!
तुम लिखें गए हर जज़बात हो!
तुम ही मेहसूस किए गए एहसास हो!
तुम मेरी जिंदगी की किताब हो!
दुआ मे मांगी हुई हर बात हो!
प्यार भरे पलों का ख्वाब हो!
दिल से जुड़े धड़कन की बात हो!
तनहा लमहों का साथ हो!
भटके हुए रास्तों का हाथ हो!
सपनो में मिली हर मुलाकात हो!
तुम ही मेरा प्यार,मेरे मोहब्बत का साथ हो!
तुम ही मेरा इश्क, तुम ही मेरी जान हो!
तुम ही मेरा इश्क, तुम ही मेरी जान हो!