तुम मेरे
तुम मेरे
धुन- मिले दिल खिले....
तुम मेरे, हो गए
सारे अरमाँ पूरे हो गए।
जब हो आस पास, लगता है खास
नहीं पांव ये ज़मी पर
जैसे मैं आसमाँ मेरे ही चाँद और ये तारे
तुम मेरे....
दुनिया मुझे हो ss
ख्वाबों सी लगने लगती है।
धड़कन मेरी
साज़ो सी बजने लगती है।
खुशबू नई, बातें नईं
सपने नये, रातें नईं
खुबसूरत नहीं थे कभी इतने ये नजारे
तुम मेरे, हो गए....
कैसे कहूँ ... दिल मेरा, क्या ये कहता है।
नाम सुने..जब भी तेरा, सर ये झुकता है।
तू ही खुदा, तू ही दुआ, तू ही सदा, तू इल्तजा।
तू मेरा इश्क, तुम आसमां तुम ही ये जहां रे।
तुम मेरे हो गए, सारे अरमां पूरे हो गए।
धून- तुम मिले दिल खिले

