STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Romance

3  

Ervivek kumar Maurya

Romance

तुम इजाजत दो या न दो

तुम इजाजत दो या न दो

1 min
310

अपने सपनों में हमको आने दो

धीरे-धीरे प्रेम की प्यास मिटाने दो

अपने सपनों....।


मैं खुद ही चूम लूँगा तेरे लबों को

तुम भले मुझको इजाजत दो या न दो

अपने सपनों...।


तेरी खुशबू को तेरे बदन से चुरा लूँगा

तुम भले मुझको इजाजत दो या न दो

अपने सपनों....।


तेरे पास आके तुझसे आलिंगन कर लूँगा

तुम भले मुझको इजाजत दो या न दो

अपने सपनों....।


तेरी काली जुल्फों के साये में सो जाऊँगा

तुम भले मुझको इजाजत दो या न दो

अपने सपनों....।


तेरे प्यार में तेरे दर पर मर जाऊँगा

तुम मुझे अपना समझो या न समझो।

अपने सपनों....।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance