STORYMIRROR

Ira Johri

Romance

4  

Ira Johri

Romance

तुम और मैं

तुम और मैं

1 min
257

तुम बरखा की शीतल बौछार

मैं गरम पवन का झोंका हूँ।


तुमसे मैं हूँ तुम्हारा ही हूँ मैं 

तुमसे अलग नहीं हूँ कुछ भी मैं।

 

मेरा जीवन बहती नदिया की धारा 

सरल सहज सा मिलनें को आतुर।


सुरमई सी रुमानी इक शाम है तू

महकता हुआ इक हसीन नाम हूँ मैं।


तेरे जानें से वीरानी सी लगती जो

जिन्दगी की वही खुली किताब हूँ मैं।


सागर बन जब आऊँगा तुम्हारे द्वार 

रहना तुम नदिया बन मिलन को तैयार।

 

तुम बरखा की शीतल बौछार

मैं गरम पवन का झोंका हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance