STORYMIRROR

Ira Johri

Abstract

3  

Ira Johri

Abstract

अतुकांत कविता--जी लो जरा

अतुकांत कविता--जी लो जरा

1 min
896

कभी अपने लिये भी पल भर जी लो जरा,

वरना खुशी से जीने न देगा तुम्हें ये जमाना।

 

रखते हुये ख्याल सबका खो बैठे जो तुम होश,

घूमते ही रह जाओगे इस दुनिया में बन दीवाना ।


लोगों का क्या है कर नजरंदाज तुमको ही, 

लगाते रहेंगे नित तुम्ही पर बेरुखी का बहाना।


बदल जायेंगे हालात उसी दिन तुम्हारे सच में, 

छोड़ दिया जिस दिन सबसे बेवजह यूँ शर्माना।


मन की आवाज़ सुन कर जब से बढ़ाये कदम,

छोड़ दिया उन्होंने अब बेवजह इरा को डराना ।



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract