तुझसे प्यार
तुझसे प्यार
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे गय्या अपने बछड़े से करती है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे चिरीया अपने बच्चों को करती है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे मिट्टी अपने बीज को करती है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे बादल बूंदों से करते है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे रात का आसमान सितारों से
करता है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे पत्ते बहती हवा से करते है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे सूरज तपती धरती पे पड़ती
छाया से करता है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे आँच जलती लकड़ी से करती है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे बहती नदी मोड़ो से करती है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे चन्द्रमा उठती लहरों से करता है।
तुझसे प्यार करता हूँ जैसे मैं बना हूँ बस प्यार करने को तुझसे।

