तुझसे खफ़ा होने के बाद
तुझसे खफ़ा होने के बाद
सागर की लहरों से खेलती रही,
लड़ती रही,
दूर भागती रही,
और फिर यकायक
एक छोटी सी लहर,
बहा ले गयी मुझे,
अपनी गहराइयों में
कल रात ही ये ख़्वाब,
देखा है मैंने,
तुझसे खफ़ा होने के बाद...
