तुझे.........
तुझे.........
तुझे मिल कर, तुझे छू कर देखूं
जी चाहता है तेरा होकर देखूं।
बहुतों को देखा है तड़पते हुए,
जलते हुए उल्फत की आग में
मैं भी चैन और सुकून खो कर देखूं
जी चाहता है तेरा हो कर देखूं
फासले चुभने लगे हैं अब
तेरी बाहें जैसे पुकारती है मुझे
एक बार तुझे आगोश में लेकर देखूं
जी चाहता है तेरा हो कर देखू
तुझे मिल कर, तुझे छू कर देखूं।
भूल कर रंजो गम ज़माने के
एक बार ही सही किसी बहाने से
तेरी जुल्फों की छांव में सो कर देखूं
जी चाहता है तेरा हो कर देखू
तुझे मिल कर, तुझे छू कर देखूं।
जी चाहता है तेरा हो कर देखू।

