STORYMIRROR

Neer N

Abstract Romance Fantasy

4.5  

Neer N

Abstract Romance Fantasy

खूबसूरत

खूबसूरत

1 min
313


कोई बोल गया यूं ही

बस से उतरते हुए, सालों पहले

"बहुत खूबसूरत हो आप"।


ना नजर उठा कर

देख सकी सुंदरता उसकी

और ना ही कभी दुबारा

मिलना हुआ।


पर आज भी बड़ी इज्जत से

याद करती हूं उसको

जिसने ना तो सीटियां बजाई,

ना कोई फब्तियां कसी

बस धीरे से मेरे ही कान में

ये कह कर गायब हो गया।


मेरी नजरों में मुझसे

ज्यादा खूबसूरत

वो अनदेखा, अनजाना

इंसान था, आज भी होगा


दुनिया के किसी कोने में,

शायद पढ़े, तो तहे दिल से

शुक्रिया आपका !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract