STORYMIRROR

Neer N

Others

3  

Neer N

Others

मुझे पसंद नही....

मुझे पसंद नही....

1 min
143

मुझे पसंद नहीं तुमसे ऐसे बात करना,

जैसे में करती हूं

मुझे नहीं पसंद तुम्हारी हर छोटी छोटी बात को मना करना, 

जैसे में करती हूं

मुझे नहीं पसंद तुम्हें तरसाना जरा ज़रा सी ख्वाहिश के लिए,

जैसे मैं तरसाती हूं।

मुझे नहीं पसंद लड़ना तुमसे हर वक्त,

जैसे मैं लड़ती हूं!

मुझे नहीं पसंद तुम्हें तकलीफ देना 

जैसे में देती हूं

मुझे नहीं पसंद फिर भी मुझे करना पड़ता हैं मजबूरी में, क्योंकि 

मुझे मैं ही पसंद नहीं हूं, तुम्हारे लिए!!


Rate this content
Log in