तुझे भूले नहीं हैं हम।
तुझे भूले नहीं हैं हम।
तुझे भूले नहीं हैं हम।
नहीं भूले हैं तुझसे मिलने की तारीख
तेरा वो मुस्कुराना, रुसवा कर मनाना।
फिर मेरी गलती नहीं थी कहकर,
सॉरी कहना और इठलाना।
नहीं भूले हैं, तेरा वो १० मिनट कहकर,
अगले २ घंटे बाद फ़ोन आना
और फिर एक नया बहाना फरमाना।
नहीं भूले हैं, तेरा वो प्यार से गले लगाना,
और जज्बाती होकर अपने राज़ खुद ही बताना।
खुश हूं मैं बहुत, पाकर ये खज़ाना।
पर ख़फा हूं इस बात से,
तेरा मेरी जिंदगी में आना और फिर कोहिनूर हो जाना ।।

