STORYMIRROR

Gaurav Dwivedi

Romance

4  

Gaurav Dwivedi

Romance

टूटकर यादों के तरु से !

टूटकर यादों के तरु से !

1 min
389

टूटकर यादों के तरु से 

पल्लव गिरे मन के पटल पर 

कुछ अंधेरों में जले हैं 

प्रीत के दीपक पुराने 


कुछ बने फिर स्याह बादल

गिर अलक मदहोश तन पर

कुछ चटकती धूप में भी

बर्फ की चादर समेटे


कुछ अमावस रात में

पूनम का पूरा चाँद होकर

कुछ कमल की पंखुड़ी पर

ओस की बूंदों के जैसे


कुछ लताओं से लिपटते 

हैं वही अहसास बनकर

कुछ लगे मरहम से उनपर

सोज़ जो ज़ख्मों की थी


कुछ बने उनका सुकूँ 

जो धारियां अश्क़ों की थीं

कुछ किताबों में मिले.. जो

प्रेम की पाती से थे


कुछ लहकते कुछ महकते

ले गए उन उपवनों में

जो कभी आबाद थे

यादों का तरु उगने से पहले


टूटकर यादों के तरु से 

पल्लव गिरे मन के पटल पर !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance