टीआर पी
टीआर पी
टी आर पी कैसे कैसे हथकंडे आजमाते हैं ?
कमाने के चक्कर में कितने घपले कर रहें हैं,
भाई यह टीआर पी का चक्कर है,
टीआर पी बढ़ाने के चक्कर में,
क्या क्या कर रहे हैं ?
एक दिखाता सबसे आगे हम,
आगे जाने के चक्कर में,
कितने गीरते जा रहे हैं ?
लोकल चैनलों को पैसे दे रहे हैं,
पसंदीदा चैनलों को दिखाने में,
घपला कर रहे हैं, अब सच्ची न्युज कहां ?
सब टीआर पी बढ़ा रहे हैं,
देखो कैसे कैसे हथकंडे,
आजमाते जा रहे हैं,
माना कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति होनी चाहिए,
पर इसका दुरुपयोग कर रहे हैं,
चेनल हो या न्युज पेपर,
दौड़ सब कर रहे हैं,
देखो कैसे कैसे हथकंडे,
आजमाते जा रहे हैं।
