"तो कौन बदलेगा"
"तो कौन बदलेगा"
वो कहते हैं समय के साथ सब बदलेगा,
ना तुम बदलोगी ना मैं बदलूंगा 'तो कौन बदलेगा'..
बीती बातें सोचोगे तो भिंगेंगे गाल तुम्हारे भी,
ना यादें बदली हैं ना अश्क बदलेगा ' तो कौन बदलेगा '..
बिना कुछ कहे वो चेहरा पढ़ लेते हैं आज भी,
ना माँ बदली है ना पिता बदलेगा 'तो कौन बदलेगा'..
और आगे भी वही लोरी माँ सुनाएगी बच्चों को,
ना प्याली बदलेगी ना चंदा मामा बदलेगा ' तो कौन बदलेगा'..
मोहब्बत में आशिक आगे भी मिसाल देंगे ताज महल कि,
ना मुमताज़ बदलेगी ना शाहजहां बदलेगा ' तो कौन बदलेगा'..
और ये सियासत के ठेकेदार ऐसे ही लड़ायेंगे हमें,
ना हिन्दू बदला है ना मुसलमान बदलेगा ' तो कौन बदलेगा '..
जाने के बाद याद रखा जाएगा मुझे मेरी गज़लों से,
ना 'ग़ालिब' बदला है ना 'एलिआ' बदलेगा 'तो कौन बदलेगा'..
