STORYMIRROR

Sanket Vyas Sk

Tragedy

3  

Sanket Vyas Sk

Tragedy

"तनहाई"

"तनहाई"

1 min
229

थम सा गया वक्त

    हुआ कुछ ना उस वक्त, 

प्यार मैने किया बहुत सा

    फिर भी कुछ ना मिला उस वक्त, 


ठहरा है समय जैसे 

  हुआ कुछ ना उस वक्त, 

मिला ना अगर कुछ 

    खुद से खफा हुई मैं उस वक्त,


क्योंकि 


हो गई हूँ मैं उसकी

 हूई ना मैं पराई,

कहा पर चली गई 

    खुद की वो परछाई, 


हो गई हूँ मैं उसकी

मगर

उसके लिए हूई मैं पराई


न जाने कैसे कटेंगी ये

 मेरी तनहाई


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy