STORYMIRROR

Sanket Vyas Sk

Abstract

4  

Sanket Vyas Sk

Abstract

"एक ही ध्येय"

"एक ही ध्येय"

1 min
362

हम सब एक है 

बातें हमारी नेक है, 

करेंगे हम बातें एसी की 

सबको बस यही लगता

हम सब सेफ है

   पर

बातो को तूम ये जानो की 

किसकी कही हुई बातो में 

होता उनको कितना खेद है, 


जो लोग कहते हैं कि 

  हम सब एक है 

  वो ही है करते

सबकी बुराई और सबका भेद है, 


बनना है गर हमें

नेक दिल और नेक इन्सान 

सबके साथ में रहना शुरू करो और

सबके साथ हंमेशा करना इन्साफ


"एक रहोंगे तो नेक बनोगे

दिल से सभी के साथ रहोगे"


सब की बस एक ही चाह है की

   हम सबको साथ में रहना है 

  वसुधैव कुटुंबकम 

   बस यही भाव जगाना है, 


साथ रहो और साथ जीओ

सब के साथ बस सही से रहो

तब होंगा हमारा

      यह ध्येय सफल

   और 

हम सब हो जाएंगे 

वसुधैव कुटुंबकम 

      -


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract