जिम्मेदारी
जिम्मेदारी
जिम्मेदारी है सिर पर
यही-तही गीरकर
लड़के पूरी करते है
कभी भी ना रूक कर,
ना जाने कब तक
रहेंगे वो बच्चे
जिम्मेदारी जो सिर पर है
लड़के नहीं पड़ते कच्चे,
गिरेंगे उठेंगे
जिम्मेदारी जो ली है
वो पूरी करेंगे
लड़के है वो सच्चे
नहीं वो कच्चे बच्चे,
माँ-बाप का बोझ
वो हलका करवा के
उनकी सब जिम्मेदारी
वो खुद ही उठाते,
रोने की हुई अगर
कोई वजह जो
वो पत्थर दिल होते
दिल में मगर भरी
जो नमी है,
लड़की की तरह
घर छोड़ जाते है
उनको भी घर की
बहुत याद आती है,
मगर
नौकरी करने को ही
घर छोड़ जाते है
परेशानी सहन अर
घर से दूर रहने वो जाते है,
माँ-बाप की फिक्र
उनको भी सताती है
मगर नौकरी करके
जिम्मेदारी भी निभानी है,
सहते है सब वो
कुछ कहते नहीं वो
ये लड़के है वो
कभी रोते नहीं जो.....
