तन्हाई का एहसास !
तन्हाई का एहसास !
तेरे आने से पहले
और
तेरे जाने के बाद
और
तेरे रोने से पहले
और
तेरे हंसने के बाद
और
तेरे दर्दों के पहले
और
तेरी खुशियों के
बाद
तेरी यादें तेरी ख़ामोशी
और
तेरे दर्द तेरे आंसू आकर
पास
मेरे मुझे घेर लेते हैं।
फिर
मुझे तन्हाई का एहसास
बिलकुल
होने ही नहीं देते हैं !

