STORYMIRROR

Sangeeta Gupta

Action Inspirational Others

4  

Sangeeta Gupta

Action Inspirational Others

तिरंगे की शान

तिरंगे की शान

1 min
241

तेरे माटी पर लेकर जन्म मैं 

हर बार अपनी शीश कटवाता रहूंगा 

अपने वतन पर अपनी जान निछावर करता रहूंगा 

जब तक है मेरे शरीर में लहू का एक भी कतरा

अपने तिरंगे की शान को कभी न झुकने दूंगा.....


मर जाऊंगा , मिट जाऊंगा पर 

भारत मां के अंचल को रखूंगा महफूज 

हैं ये कसम मेरे तिरंगे की 

हर बार तिरंगे में लपेटकर 

तेरे दर पर आता रहूंगा ऐ वतन.....


दुश्मनों को धूल चटाकर 

अपनी शीश भारत मां के चरणों में चढ़ता रहूंगा 

महफूज है हमसे ही हमारा वतन 

ये विश्वास और अटल कर जाऊंगा......


दुश्मनों से भीड़ कर 

खदेड़ दूंगा दूर अपने वतन से 

चाहे देना पड़े अपनी जान 

पर कम न होने दूंगा अपने तिरंगे की शान.......


भारत माता की जय



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action